रुड़की : नगर निगम पुल के पास बाइक सवार चार बाइक सवार बदमशो ने आईआईटी कर्मी से मारपीट व लुटपाट करके फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत रुड़की कोतवाली पुलिस को दी।  

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। आईआईटी कर्मी अमित गॉड ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 18 अगस्त को वह रात के वक्त स्कूटी पर सवार होकर नगर निगम पुल के पास से गुजर रहे थे।

तभी एक बाइक पर सवार चार बदमाश वहां आ धमके और उन्होंने बिना किसी बात के मारपीट कर फोन और स्कूटी की चाबी छीन ली।

वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश कलियर की ओर भाग गए। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version