हरिद्वार : (फरमान मलिक) 31 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने वाले Run For Unity कार्यक्रम को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के निर्देश पर पूरे हरिद्वार सिटी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को लेकर विस्तृत रूट प्लान जारी किया गया है। कार्यक्रम के दौरान कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा और कुछ क्षेत्रों में वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा।

नगर कोतवाली क्षेत्र में Run For Unity का रूट —
तुलसी चौक, शिव मूर्ति चौक, बाल्मिकी चौक, पोस्ट ऑफिस तिराहा, चौकी हर की पैड़ी से होते हुए मालवीय द्वीप तक रहेगा।
तुलसी चौक से कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व ही रेलवे स्टेशन से शिव मूर्ति चौक आने वाले वाहनों को रोक दिया जाएगा।
शिव मूर्ति चौक से तुलसी चौक की ओर आने वाले वाहनों को बस अड्डे की ओर डायवर्ट किया जाएगा, जबकि टिबड़ी ब्रहमपुरी की ओर से आने वाले ट्रैफिक को चंडी चौक भेजा जाएगा।
पोस्ट ऑफिस तिराहा से हर की पैड़ी तक Zero Zone लागू रहेगा।
थाना कनखल क्षेत्र में रूट —
थाना कनखल, रामदेव पुलिया, देशरक्षक चौक से सतीकुंड तक रहेगा।
कार्यक्रम से पहले बंगाली मोड़ से कनखल की ओर आने वाले वाहनों को रोककर शंकराचार्य चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
सिंहद्वार की ओर से आने वाले वाहनों को सिंहद्वार पर ही रोक दिया जाएगा।

थाना श्यामपुर क्षेत्र में रूट —
नमामि गंगे घाट, हनुमान मंदिर तिराहा से चंडी घाट चौक तक रहेगा।
इस दौरान चंडी चौकी से चीला की ओर जाने वाले ट्रैफिक को रोका जाएगा।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में रूट —
आर्यनगर चौक, दुर्गा चौक, कोतवाली ज्वालापुर, जटवाड़ा पुल तक रहेगा।
आर्यनगर चौक से कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही जटवाड़ा पुल से आने वाले वाहनों को सिंहद्वार की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
थाना बहादराबाद क्षेत्र में रूट —
सलेमपुर (लोहे का पुल), रानीपुर झाल, नहर पटरी, जटवाड़ा पुल तक रहेगा।
कार्यक्रम से पूर्व इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में रूट —
रानीपुर कोतवाली, शॉपिंग कॉम्पलेक्स BHEL, डीपीएस से स्वर्ण जयंती पार्क तक रहेगा।
इस दौरान पूरे मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
सिडकुल क्षेत्र में रूट —
CISF गेट, बैरियर नंबर 07 BHEL से स्वर्ण जयंती पार्क तक रहेगा।
कार्यक्रम से पहले ही इस मार्ग पर आने-जाने वाले ट्रैफिक को एकतरफा चलाया जाएगा, जबकि एक लेन Run For Unity के लिए खाली रखी जाएगी।
पार्किंग व्यवस्था
1️⃣ पंतद्वीप पार्किंग — ज्वालापुर, बहादराबाद, सिडकुल और रानीपुर थाना क्षेत्रों के वाहनों के लिए निर्धारित की गई है। प्रतिभागी यहां से कांगड़ा पुल के माध्यम से हर की पैड़ी स्थित मालवीय द्वीप पहुंचेंगे।
2️⃣ CCR पार्किंग — श्यामपुर, कनखल और पुलिस लाइन क्षेत्र के वाहनों के लिए रहेगी। प्रतिभागी यहां से संजय पुल एवं आसपास के मार्गों से मालवीय द्वीप तक पहुंचेंगे।
Share this



