रुड़की : (फरमान मलिक) रुड़की में पुलिस ने बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्ज़े से करीब 15 लाख रुपये मूल्य के चोरी किए गए सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि शेयर मार्केट में लगातार हुए भारी नुकसान और बढ़ते कर्ज़ को पूरा करने के लिए वह चोरी करने लगा था।

कोतवाली रूड़की में एक परिवार ने तहरीर देकर बताया था कि उनके घर से सोने के जेवरात चोरी हो गए हैं, जिसके आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 432/25 दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने स्वयं संज्ञान लेते हुए चोरी का खुलासा करने के निर्देश दिए। इसके बाद कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में कई टीमों का गठन कर जांच शुरू की गई।
पुलिस टीमों ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिरों की मदद ली और मैन्युअल पुलिसिंग के जरिए संदिग्धों पर नजर रखी। इसी दौरान पुलिस को एक युवक पर शक हुआ, जिसके बाद आरोपी आकाश शर्मा पुत्र सत्यप्रकाश शर्मा, निवासी आदर्श शिवाजी कॉलोनी ढण्डेरा, रुड़की को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पिछले 3–4 वर्षों से वह शेयर मार्केट में निवेश करता था, लेकिन लगातार घाटा होने से कर्ज में डूब गया। आर्थिक संकट बढ़ने पर उसने चोरी का रास्ता अपना लिया। शक से बचने के लिए वह चोरी किए गए आभूषणों पर गोल्ड लोन तक ले लेता था।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी किए गए सभी सोने के आभूषण बरामद कर लिए हैं। आरोपी अविवाहित है और पढ़ा-लिखा होने के बावजूद लगातार रेकी कर बंद घरों को निशाना बनाता था। पुलिस ने आरोपी आकाश शर्मा का चालान कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
Share this



