हरिद्वार : (फरमान मलिक) दयाल एंक्लेव में युवक की हत्या कर फरार हुए तीनों आरोपियों को कनखल पुलिस ने महज 72 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक रिवाल्वर, चार जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

पुलिस के मुताबिक, 29 सितंबर को थाना कनखल क्षेत्र के दयाल एंक्लेव में सुमित निवासी जगजीतपुर की कुछ युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना की सूचना पर थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक कनखल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल व आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और सूचना तंत्र की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की। एक विशेष सूचना के आधार पर पुलिस ने तीनों फरार आरोपियों को बैरागी कैंप क्षेत्र से हिरासत में लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि पहले उनकी मृतक सुमित से जान-पहचान थी और किसी पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके चलते हत्या को अंजाम दिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है—
1. सावन पुत्र हरि सिंह निवासी जमालपुर कला, थाना कनखल

    2. निशांत पुत्र गोविन्द निवासी शांति बिहार कॉलोनी, लाल मंदिर, ज्वालापुर (स्थाई निवासी ग्राम रणसुरा, थाना देवबंद)

    3. कृष्णा पुत्र तेजपाल निवासी राजीव नगर कॉलोनी, लाल मंदिर, थाना कोतवाली ज्वालापुर

    पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

    Share this

    Comments are closed.

    Exit mobile version