रानीपुर : (फरमान मलिक) मुस्लिम फंड से सस्ते दरों पर लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले इनामी आरोपी को रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर ₹5000 का इनाम घोषित था।
पुलिस के अनुसार, न्यायालय से जारी गैर-जमानती वारंटों की शत-प्रतिशत तामील के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा सख्त निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 258/25 धारा 318(4) बीएनएस से संबंधित वांछित आरोपी मोहम्मद यूसुफ खान पुत्र याकूब खान को धनौरी पुल के आगे नेशनल कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया।
जांच में सामने आया कि आरोपी ने मुस्लिम फंड के नाम पर सस्ते लोन दिलाने का लालच देकर कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी की थी। आरोपी ने यह धनराशि मनी ग्रोथ मार्केटिंग जैसे स्कीमों में निवेश कर जल्दी अमीर बनने की कोशिश की।
पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद यूसुफ खान काफी शातिर किस्म का व्यक्ति है, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। उसे गिरफ्तार कर विधि अनुसार चालान किया गया है।