पिरान कलियर : रेन बसेरा में ठहरे जायरीनो के साथ अभद्र व्यवहार करना तीन युवको को भारी पड़ गया. कलियर पुलिस ने शांति भंग होने का अंदेशा देखते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अनुसार रेन बसेरा पिरान कलियर में  जयरीनो के साथ अभद्रता व बतमीजी करने की सूचना थाना पिरान कलियर को प्राप्त हुई जिस पर उ0नि0 विरेन्द्र नेगी और का0 विक्रम चौहान द्वारा मौके पर पहुंचकर काफी समझाने का प्रयास किया गया.

लेकिन उपरोक्त तीनो मरने मारने पर उतारू रहे किसी संज्ञेय अपराध किये जाने के दृष्टिगत उपरोक्त व्यक्ति को अन्तर्गत धारा-170  BNSS के तहत गिरफ्तार किया गया। बाद गिरफ्तारी अभियुक्तगण को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त

01 खुश नवाज पुत्र समसुल हसन निवासी सेक्टर 12 विजय नगर सम्राट चौक थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

02 काशी पुत्र समसुल निवासी उपरोक्त

03 दानिश पुत्र मुन्ना निवासी अभाव नगर ज्वालापुर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार

पुलिस टीम
01उ0नि0 विरेन्द्र नेगी
02 का0 विक्रम चौहान

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version