हरिद्वार (फरमान मलिक) कांवड़ मेला 2025 के दौरान ध्वनि प्रदूषण और ट्रैफिक बाधा जैसी बढ़ती शिकायतों को देखते हुए हरिद्वार पुलिस एक्शन मोड में है। पुलिस ने DJ संचालकों को सख़्त गाइडलाइन जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि नियमों की अनदेखी करने पर केवल ऑपरेटर ही नहीं, बल्कि आयोजन समिति के ज़िम्मेदार पदाधिकारी भी कार्रवाई के दायरे में आएंगे।

इसी क्रम में पुलिस ने प्रतिष्ठित DJ “कसाना” के मालिक उमेश कुमार को नोटिस जारी किया है। उन्हें गाइडलाइन पढ़कर सुनाई गई और नियमों का पालन सुनिश्चित करने की चेतावनी भी दी गई।

उमेश कुमार ने पुलिस को भरोसा दिलाया कि उनके द्वारा सभी नियमों का पालन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने अन्य डीजे संचालकों से भी नियमों का पालन करने और पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग देने की अपील की।

हरिद्वार पुलिस का यह कदम कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित बनाने की दिशा में एक ठोस प्रयास माना जा रहा है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version