पिरान कलियर : पिरान कलियर प्रेस क्लब की एक महत्त्वपूर्ण आम बैठक जावेद अंसारी के कार्यालय पर आज सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में क्लब से जुड़े सभी सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया। यह बैठक विशेष रूप से इसलिए बुलाई गई क्योंकि क्लब के तत्कालीन अध्यक्ष मुनव्वर कुरैशी ने एक अन्य क्लब में पदभार ग्रहण कर लिया है, जिससे कलियर प्रेस क्लब के संचालन को लेकर स्थिति स्पष्ट करना आवश्यक हो गया था।

बैठक में विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि क्लब के व्यापक हित, पारदर्शी संचालन और भविष्य की योजनाओं को सुचारु रूप से आगे बढ़ाने के लिए एक नई कार्यकारिणी का गठन किया जाए।

सर्वसम्मति से गठित नई कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें अध्यक्ष: जावेद पंडित, उपाध्यक्ष: सरवर सिद्दीकी, महामंत्री: जावेद अंसारी, सचिव: फरमान मलिक व कोषाध्यक्ष: नौशाद अली ने नाम पर सहमति हुई।
नवनियुक्त पदाधिकारियों ने प्रेस क्लब के विकास, संगठनात्मक मजबूती और पत्रकारों के हितों को सर्वोपरि मानते हुए कार्य करने का संकल्प लिया। साथ ही एक भव्य शपथग्रहण समारोह आयोजित करने पर भी सहमति बनी।

बैठक में यह भी स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया कि पूर्व में क्लब की गतिविधियाँ एकतरफा और सीमित दायरे में संचालित हो रही थीं, जिससे क्लब की प्रतिष्ठा को क्षति पहुँची। नई कार्यकारिणी ने पारदर्शिता, सामूहिक निर्णय प्रणाली और संस्थागत मजबूती के सिद्धांतों पर चलने की प्रतिबद्धता जताई।
बैठक के अंतिम चरण में यह चेतावनी भी जारी की गई कि कलियर प्रेस क्लब के नाम, पद अथवा पहचान का कोई भी व्यक्ति यदि अनुचित या गैरकानूनी ढंग से उपयोग करता है, तो उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। क्लब के नाम और गरिमा की रक्षा सभी सदस्यों की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि अब पूर्व अध्यक्ष मुनव्वर कुरैशी का क्लब से कोई संबंध नहीं रहेगा, और वह भविष्य में क्लब का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे। यह निर्णय भी सर्वसम्मति से पारित किया गया।
इस मौके पर पंडित जावेद साबरी, सरवर सिद्दीकी, जावेद साबरी, फरमान मलिक, नौशाद अली, आरिफ हिंदुस्तानी, दिलदार अब्बासी, शाहनवाज साबरी, सीमा कश्यप, असलम साबरी, डॉ. मोहम्मद उस्मान, शान साबरी, अरसलान गौर, मौ. आरिफ शामिल रहे।