पिरान कलियर : रूड़की और कलियर गुरु चेलों के किन्नरों का झगड़ा थाने जा पहुंचा। दोनों तरफ से पुलिस को दी तहरीर कलियर निवासी उर्मी खान ने बताया है कि एक नवंबर की रात को सपना किन्नर और अंकित दर्जनों बदमाशों के साथ हमारे घर पर मुझे जान से मारने की नियत से मेरे घर कलियर स्थित पहुंचे।

आगे किन्नर उर्मी खान ने बताया कि मैं और मेरे चेले किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे जब हम घर पहुंचे तो पता चला कि सपना किन्नर वे अंकित दर्जनों बदमाशों की साथ हमारे घर पर पहुंचे थे और मेरे घर पर धमकी देकर गए है। जो मेरे सीसीटीवी फुटेज में भी रिकॉर्ड है और तबसे ही मुझे और मेरे चेलों को इनके द्वारा जान से मारने की धमकियां मिल रही है.

इसी को लेकर किन्नर उर्मी खान ने कलियर थाना पुलिस को उक्त मामले की जानकारी देते हुए तहरीर दी है और पुलिस से अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई है।

इस मौके पर उर्मी खान किन्नर,आलिया किन्नर,माही किन्नर मौजूद रहे।और पुलिस द्वारा उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच कर रही है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version