हरिद्वार : (फरमान मलिक) जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय परिसर में स्थित विभिन्न विभागों और पटलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कार्मिकों के बिना अनुमति अनुपस्थित पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान भूमि अध्यापित कार्यालय में लम्बे समय से अनुपस्थित चल रहे एक अमीन की सेवा समाप्त करने के आदेश भी जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना स्वीकृत अवकाश पर गैरहाजिर रहना भविष्य में किसी भी कार्मिक के लिए बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि कर्मचारी अपनी बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज करें, और कार्यालय में पारदर्शिता बनाए रखने हेतु सभी पत्रावलियों को ई-ऑफिस के माध्यम से प्रस्तुत करें। उन्होंने सिर्फ विशेष परिस्थितियों में ही ऑफलाइन प्रक्रिया अपनाने की छूट दी।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चकबंदी, खतौनी और अन्य संवेदनशील विभागों में CCTV कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए और जिला कार्यालय परिसर में पहले से लगे सीसीटीवी सिस्टम को अपग्रेड करने के भी आदेश जारी किए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का शीघ्रता व प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए, ताकि जनता का विश्वास प्रशासन पर बना रहे।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने पाया कि कई कर्मचारियों के पास नेम प्लेट और आईडी कार्ड नहीं थे। इस पर उन्होंने अपर जिलाधिकारी को सभी कार्मिकों के लिए जल्द से जल्द नेम प्लेट और आईडी कार्ड निर्गत करने के निर्देश दिए।
पुराने फर्नीचर, मशीनों और विद्युत व्यवस्था को लेकर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और निर्देश दिए कि खराब अलमारियां, फोटोस्टेट मशीनें और स्विच बोर्ड जल्द बदले जाएं। साथ ही पुराने सामान को निष्प्रयोज्य घोषित करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए।
निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आशीष वर्मा को निर्देशित किया कि वे हर 15 दिन में कार्यालय का निरीक्षण करें और इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
इस निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दीपेंद्र सिंह नेगी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन फिंचाराम चौहान, मुख्य वैयक्तिक अधिकारी सुदेश कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आशीष वर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Share this



