- “नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर कड़ी चेतावनी, मेडिकल स्टोर केवल रजिस्ट्रेशनधारी के नाम पर हो संचालित..
लक्सर : (फरमान मलिक) कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर लक्सर क्षेत्र में औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देशों के तहत पुलिस टीमों ने 185 मेडिकल स्टोर्स की जांच की।

जांच में कई स्टोर्स में अनियमितताएं पाई गईं। अधिकारियों ने संचालकों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि सभी स्टोर्स में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी लगाए जाएँ और संचालन केवल रजिस्ट्रेशनधारी व्यक्ति द्वारा ही किया जाए।

पुलिस ने चेतावनी दी कि नशीली दवाओं की अवैध बिक्री में शामिल पाए जाने वाले किसी भी स्टोर पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।

Share this

