रुड़की : (फरमान मलिक) नगर निगम रुड़की के स्ट्रीट लाइट के कर्मचारियों ने वार्ड नंबर 36 के पार्षद के देवर साहिल पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कार्यालय में तालाबंदी कर हड़ताल शुरू कर दी है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सार्वजनिक माफी नहीं मांगी गई तो शुक्रवार से शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप कर दी जाएगी।

स्ट्रीट लाइट विभाग के कर्मचारी सावन ने बताया कि वार्ड नंबर 36 की लाइटों का काम बीते दिन पूरा कर लिया गया था और गुरुवार को वे दूसरे वार्ड में कार्य कर रहे थे। इस बीच वार्ड नंबर 36 के पार्षद के देवर साहिल निगम पहुंचे और दोबारा उसी वार्ड में काम करने की बात कहने लगे। सावन के अनुसार जब उन्होंने अगले दिन वार्ड में जाने की बात कही तो साहिल भड़क गए और गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की।

मामले की जानकारी संगठन अध्यक्ष धनप्रकाश को दी गई, जिसके बाद कर्मचारियों ने कार्यालय में तालाबंदी कर बैठक की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक पार्षद के देवर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तब तक नगर निगम कर्मचारी काम पर नहीं लौटेंगे।

Share this

