नेशनल न्यूज डेस्क : एक युवती के साथ उसके मंगेतर द्वारा किए गए दुष्कर्म और हिंसा का मामला सामने आया है. पीड़िता ने बताया कि मंगेतर ने उसे मिलने के बहाने बुलाया और जबरदस्ती उसे ऋषिकेश ले गया. 21 अगस्त की रात को, आरोपी मंगेतर आशु चौधरी ने युवती के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि जबरदस्ती दुष्कर्म भी किया।

आरोपी ने हिंसा की हदें पार करते हुए युवती के शरीर पर दांतों से काटकर दर्जनों जख्म कर दिए, जिससे पीड़िता को गहरी चोटें आईं. यह मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मंगेतर और उसके दोस्‍तों को अरेस्‍ट कर लिया है.

इसके बाद, 22 अगस्त को ऋषिकेश से लौटते समय, आशु चौधरी ने अपने तीन दोस्तों को भी बुला लिया. तीनों दोस्तों आदित्य कपूर, यश औजल और मुस्तफा ने रास्ते में उनसे मुलाकात की। आरोप है कि उन्होंने भी पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की और रात को गाजियाबाद के पंचशील सोसाइटी के पास पीड़िता को छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गए।

किसी राहगीर की मदद से पीड़िता ने अपने परिजनों को फोन करके बुलाया और उन्हें इस घटना की जानकारी दी. उसके परिजन उसे लेकर तुरंत कविनगर थाने पहुंचे, जहां पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी दी.

पीड़िता ने पुलिस के सामने रो-रोकर अपनी आपबीती सुनाई और आरोपियों के नाम बताए. डीसीपी राजेश कुमार के अनुसार, पीड़िता ने कोर्ट के समक्ष बयान दिया कि उसका मंगेतर आशु चौधरी उसे जबरदस्ती ऋषिकेश ले गया था.

वहां एक होटल में उसने पीड़िता के साथ मारपीट की और फिर दुष्कर्म किया। अगले दिन, जब वे लौट रहे थे, तो अंशु ने अपने दोस्तों को बुला लिया, जिन्होंने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version