रायवाला : (जीशान मलिक) थाना रायवाला क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर कलां गाँव में छोटे भाई को गंगा नदी मे डूबता देख 02 बड़ी बहनों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए गंगा मे छलांग लगा दी। छोटे भाई को तो स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया परन्तु दोनों बहनें तेज पानी मे बहकर लापता हो गयी।

दरअसल तीन भाई बहन गंगा घाट पर नहाने गए थे, जहाँ छोटा भाई तेज बहाव में बहने लगा। जिसे बहता देख साक्षी (उम्र 15) और वेश्नवी (उम्र 13) साल दोनों बहनों ने गंगा में छलांग लगा दी। भाई तो बच गया लेकिन लेकिन वह खुद गहरे पानी में जाने से डूब गई।

स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस व एसडीआरएफ सूचना मिली कि गीता कुटीर आश्रम के पास गंगा घाट पर सुबह करीब 11:30 बजे 02 बालिकाएं नदी में डूब गई है।

सूचना मिलने ही स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। SDRF टीम द्वारा SI पंकज खरोला के नेतृत्व में राफ्ट व डीप डाइविंग उपकरणों की मदद से सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version