हरिद्वार : (फरमान मलिक) अहमदपुर ग्रांट और सहदेवपुर गांव के किसानों के खेतों और आसपास की कॉलोनियों में हो रहे जलभराव की समस्या को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि लगातार वर्षा के कारण उनके खेतों और घरों के आसपास पानी भर गया है, जिससे फसलों और आवासीय क्षेत्रों को भारी नुकसान हो रहा है।

बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की और उपजिलाधिकारी हरिद्वार ने अवगत कराया कि प्रभावित क्षेत्र में एक सिंचाई विभाग का नाला और दो राजस्व विभाग के नाले मौजूद हैं, जिनके जरिए जल निकासी संभव है।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सिंचाई विभाग के नाले को तत्काल दुरुस्त किया जाए और राजस्व विभाग के नालों की सफाई कार्य युद्धस्तर पर किया जाए, ताकि जलभराव की समस्या से जल्द राहत मिल सके।

उन्होंने सिंचाई विभाग को यह भी आदेश दिए कि क्षेत्र में स्थायी समाधान के लिए आवश्यक कार्यों का प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराएं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त दीपेन्द्र सिंह नेगी, संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक आर. सेठ, उपजिलाधिकारी हरिद्वार जितेन्द्र कुमार, अधीशासी अभियंता सिंचाई ओम गुप्ता, अधीशासी अभियंता लोनिवि दीपक कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, ग्राम प्रधान वरिह कौर और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version