रुड़की : (फरमान मलिक) कांवड़ यात्रा की पवित्रता को भंग करने की कोशिश करते हुए कुछ असामाजिक तत्वों ने श्रद्धा की आड़ में हंगामा मचाया। रुड़की क्षेत्र में कांवड़ियों द्वारा की गई तोड़फोड़ और मारपीट की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन उपद्रवियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

🔴 पहली घटना: बेलड़ा में कांवड़ियों का कहर
रुड़की के बेलड़ा क्षेत्र में कुछ कांवड़ियों ने एक कार को घेर लिया। आरोप लगाया गया कि कार चालक ने उनकी कांवड़ को खंडित कर दिया। इसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की और चालक से मारपीट की। घटना के बाद सड़क पर अफरातफरी फैल गई। पुलिस को मौके पर बुलाया गया और पीड़ित की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है।


🔴 दूसरी घटना: क्रिस्टल वर्ल्ड के पास तीन कांवड़िये गिरफ्तार
एक अन्य मामला रुड़की के क्रिस्टल वर्ल्ड क्षेत्र से सामने आया जहां मुकेश नामक व्यक्ति पर कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाकर कांवड़ियों ने न केवल उसकी कार तोड़ी बल्कि उस पर जानलेवा हमला भी किया।
इस घटना में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गंगोह (सहारनपुर) निवासी तीन कांवड़ियों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
🚨 कड़ा संदेश: कानून से ऊपर कोई नहीं
हरिद्वार पुलिस का कहना है कि यात्रा की मर्यादा बनाए रखना हर शिवभक्त की जिम्मेदारी है। उपद्रव फैलाने वाले चाहे किसी भी राज्य से आए हों, उत्तराखंड की कानून व्यवस्था से नहीं बच सकते।
Share this



