रुड़की : नगर निगम रुड़की के मोहल्ला महिग्रान वार्ड नंबर 35 इमली रोड़ की सड़कें नाले के बंद होने से जलमग्न हो गई हैं। जिससे इमली रोड़ वासियों, दुकानदारों व राहगीरों को बड़ी मुश्क्कतो का सामना करना पड़ रहा है।

इमली रोड़ मार्ग पर नाले की सफ़ाई ना होने के कारण नाले बंद हो चुके है। जिससे सड़कों पर पानी भर गया। लोग प्रशासन से नाला सफ़ाई व सही ढंग से नाला निर्माण ना होने की बात कह रहे है।

सफाई ना होने के कारण नाले चौक होने से रुड़की इमली रोड़ की सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो गई। खास कर सिद्दीकी सटर वालो की दुकान से लेकर नूर मस्जिद तमाम मार्किट व गलियों तक सड़क पर जल भराव है पूरी सड़क जलमंग हो गई है।

जिससे नमाजियों व राहगीरों व मार्किट वालो को काफ़ी परेशानी हो रही है व इमली रोड़ महल्ले वालो को भी काफ़ी दिक्कत हो रही है और घरों में पानी जाने को तैयार है।

ऐसे में जहीरले जीव जंतुओं का भी खतरा बना हुआ है। अगले माह बरसात भी शुरु हो जायेगी तो थोड़ी सी बरसात होने पर सड़कें तालाब बन जाती है। लोगों ने प्रशासन से नाला निर्माण कार्य सही ना होने की बात कही व नाला सफाई कराने की मांग की है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version