रुड़की : (फरमान मलिक) 84 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी, रुड़की के तत्वाधान में आयोजित प्री थलसेना शिविर द्वितीय के समापन के बाद आज उत्तराखंड राज्य से चयनित 91 कैडेट्स का दल नई दिल्ली के लिए रवाना हुआ। यह दल 1 सितंबर से दिल्ली कैंट में शुरू होने वाले ऑल इंडिया थलसेना शिविर में भाग लेगा।

भारतीय थलसेना द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय शिविर में देशभर से चुने गए कैडेट्स को सैन्य जीवन का प्रत्यक्ष अनुभव दिया जाएगा। इसमें कैडेट्स को सेना के अनुशासन, फील्ड क्राफ्ट, हथियारों की ट्रेनिंग, मैप रीडिंग और फायरिंग जैसी गतिविधियों का प्रशिक्षण मिलेगा।
एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड का दल कंटिजेंट कमांडर कैप्टन सुशील कुमार आर्य और डिप्टी कंटिजेंट कमांडर थर्ड ऑफिसर सुनीता नौटियाल के नेतृत्व में प्रतिभाग करेगा। रवाना होने से पूर्व कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार ने कैडेट्स को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि, “यह अवसर आपके आत्मविकास के साथ-साथ देशभक्ति की भावना को भी मजबूत करेगा।”

शिविर में एनसीसी के 17 निदेशालयों से आए कैडेट्स के बीच प्रतिस्पर्धा होगी, जिसके परिणाम 11 सितंबर को घोषित किए जाएंगे। सभी कैडेट्स 12 सितंबर को अपने-अपने गंतव्य को लौट जाएंगे।
अभिभावकों, एनसीसी अधिकारियों और सहयोगियों ने कैडेट्स को जिम्मेदारी, अनुशासन और समर्पण के साथ शिविर में भाग लेने की प्रेरणा दी। यह अनुभव उनके लिए न केवल प्रेरणादायक साबित होगा बल्कि भविष्य में भारतीय सेना व अन्य सुरक्षा बलों में सेवा देने का मार्ग भी प्रशस्त करेगा।
Share this

