देहरादून: (फरमान मलिक) सचिवालय में आयुष, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें अधिकारियों को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

हर मरीज को मिले संवेदनशील व्यवहार
बैठक में विशेष तौर पर यह कहा गया कि अस्पतालों में उपचार के लिए आने वाले प्रत्येक मरीज और उनके परिजनों के साथ आदर और संवेदनशीलता से व्यवहार किया जाए। मेडिकल स्टाफ के व्यवहार को लेकर कोई नकारात्मक शिकायत सामने न आए, इसके लिए सख्त निगरानी सुनिश्चित की जाए। साथ ही स्पष्ट किया गया कि किसी भी स्तर पर मरीजों के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आयुष और वेलनेस टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
बैठक में अधिकारियों को स्पिरिचुअल इकोनॉमिक जोन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया। सरकार की मंशा है कि हर जनपद और ब्लॉक स्तर पर आयुष वेलनेस केंद्रों की स्थापना सुनिश्चित की जाए ताकि लोगों को स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

यह बैठक राज्य में बेहतर, संवेदनशील और समर्पित स्वास्थ्य तंत्र को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
Share this



