मंगलौर : (फरमान मलिक)
ब्राइट फ्यूचर इंटरनेशनल स्कूल अकबरपुर ढाढेकी में 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, उत्साह और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में समाजसेवी आदिल फ़रीदी व सुराज सेवा दल के प्रदेश सचिव व ग्राम पीरपुरा से प्रधान मौ इंतजार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। ध्वजारोहण समाजसेवी आदिल फरीदी, पीरपुरा ग्राम प्रधान मौ इंतजार विद्यालय के चेयरमैन डॉ. मौ उस्मान एवं कार्यक्रम समन्वयक जावेद अंसारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

मुख्य अतिथि आदिल फ़रीदी ने कहा कि “गणतंत्र दिवस हमें संविधान की शक्ति और समानता का संदेश देता है। बच्चों में देशप्रेम की भावना ही मजबूत भारत की नींव है।”

समाजसेवी आदिल फरीदी द्वारा यह विश्वास दिलाया गया और ऐलान किया गया कि यदि किसी बच्चे के सर बाप का साया नहीं है। गरीब और मिस्कीन बच्चा यदि कोई विद्यालय में पढ़ता है या कोई गरीब परिवार है जो आर्थिक तंगी के कारण अपने बच्चों को पढ़ा नहीं सकता ऐसे बच्चों की शिक्षा का जिम्मा आदिल फरीदी द्वारा उठाने का ऐलान खुले मंच से किया गया।

विशिष्ट अतिथि सुराज सेवा दल के प्रदेश सचिव व ग्राम पीरपुरा से प्रधान मौ इंतज़ार ने अपने संबोधन में कहा कि “आज के बच्चे ही कल का भारत हैं। शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और अनुशासन बेहद आवश्यक हैं।”

पीरपुरा से ग्राम प्रधान मौ इंतजार ने गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिभा करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को नगद इनाम व पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा विद्यालय द्वारा की गई मेहनत और इंतजाम तथा बच्चों पर विद्यालय द्वारा की गई मेहनत के अनुरूप प्रस्तुत कार्यक्रमों से प्रसन्न होकर विद्यालय को भी 5100 रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। इस गौरवशाली क्षण पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा इंतजार प्रधान जी का धन्यवाद किया।

विद्यालय के चेयरमैन डॉ. मौ उस्मान ने कहा कि “Bright Future International School का उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि बच्चों को जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनाना है।” उन्होंने कहा कि यह ब्राइट फ्यूचर इंटरनेशनल स्कूल अकबरपुर ढाढेकी के लिए गौरव का क्षण है कि ग्राम प्रधान पीरपुरा मौ इंतजार जी ने बच्चों को सम्मानित कर व नकद पुरस्कार देकर बच्चों को मान बढ़ाया व समाजसेवी आदिल फरीदी ने विद्यालय में बहुत ही जल्द एक निशुल्क आंखों का कैम्प व सामान्य बीमारियों का कैम्प आयोजित करने और गरीब बच्चों की शिक्षा का जिम्मा उठाने की घोषणा कर आज इस गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित होकर चार चांद लगाए।

कार्यक्रम समन्वयक जावेद अंसारी ने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “छात्रों की प्रस्तुतियों ने यह साबित कर दिया कि आने वाला भारत सुरक्षित हाथों में है।”

गणमान्य लोगों की उपस्थिति

इस अवसर पर कैलियर प्रेस क्लब की टीम से जावेद साबरी, असलम, नौशाद, सुहैब साबरी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोग, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण के साथ किया गया।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version