हरिद्वार : (फरमान मलिक) सिडकुल थाना क्षेत्र में फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से संगीता ग्रामोद्योग संस्था का नवीनीकरण कराए जाने का मामला सामने आया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू हो गई है।

शिकायतकर्ता मुरली मनोहर, निवासी सर्राफा गली ज्वालापुर, ने बताया कि वे उक्त संस्था में मंत्री पद पर कार्यरत हैं। उनके अनुसार, बीती 9 अप्रैल को जब वह किसी कार्यवश कलेक्ट्रेट भवन रोशनाबाद पहुंचे, तो उन्हें जानकारी मिली कि उनकी समिति का नवीनीकरण हो चुका है — और वह भी उनके और अन्य पदाधिकारियों के फर्जी त्यागपत्र व कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर।
उन्होंने आरोप लगाया कि समिति की पुरानी संरचना को पूरी तरह बदलते हुए फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाए गए। पूर्ववर्ती अध्यक्ष स्व. प्रतिमा, उपाध्यक्ष गीता, उपमंत्री मांगा और अन्य सदस्यों के जाली हस्ताक्षर और फोटो का उपयोग करके नवीनीकरण की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया।

शिकायत में यह भी कहा गया कि जब उन्होंने अन्य पूर्व सदस्यों से संपर्क किया, तो किसी को भी त्यागपत्र देने की जानकारी नहीं थी। इससे यह स्पष्ट हो गया कि संस्था के स्वरूप में बदलाव धोखाधड़ी के जरिए किया गया।
जिन 11 नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें गिरधारी (निवासी मंगलौर), रामकिशन, मनोज कुमार (सिविल लाइन रुड़की), चंद्र मोहिनी (ऋषिकेश), बिजेंद्र कुमार (बहादराबाद), विमला देवी (फरीदाबाद), प्रशांत कोहली (ऋषिकेश), अनुपम (शास्त्रीनगर गाजियाबाद), ए.के. मोली (गणेशपुर रुड़की), और अंजना (माधव नगर सहारनपुर) शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और फर्जी दस्तावेजों की सत्यता को परखा जा रहा है। जल्द ही कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।
Share this

