पिरान कलियर : (फरमान मलिक) सूरज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने मंगलवार को कलियर में इंतेजार प्रधान के कार्यालय पर बैठक कर संगठन का नया अभियान शुरू किया। बैठक में दर्जनों स्थानीय कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस दौरान भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोलने और बेरोजगार युवाओं के लिए ठोस योजना बनाने पर चर्चा हुई। रमेश जोशी ने कहा कि सूरज सेवा दल गांव-गांव जाकर युवाओं को संगठित करेगा और जन-जागरूकता अभियान चलाएगा।
जावेद अंसारी ने कहा कि सूरज सेवा दल आज राज्य में विपक्ष की भूमिका निभा रहा है, जो कांग्रेस को निभानी चाहिए थी। इंतेजार प्रधान ने भी युवाओं को दिशा देने की बात कही।
बैठक में तय किया गया कि हर गांव और मोहल्ले में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और अगले महीने एक बड़ी जनसभा कर क्षेत्रीय मुद्दों को उठाया जाएगा।
बैठक में इंतेजार प्रधान, रमेश जोशी, जावेद अंसारी, हाजी इरफान, सनव्वर अंसारी, फरमान मलिक, पदम सिंह एडवोकेट, नौशाद अली, पंडित जावेद साबरी, डॉ उस्मान, साबिर राणा, प्रवेज, नदीम आदि मौजूद रहे।

