देहरादून : (फरमान मलिक) उत्तराखंड फार्मेसी काउंसिल में अब फार्मासिस्टों के पंजीकरण ऑनलाइन होंगे। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोमवार को ऑनलाइन पंजीकरण और नवीनीकरण सुविधा का शुभारंभ किया। अब प्रदेश के सभी फार्मासिस्ट पंजीकरण, नवीनीकरण, पंजीकरण स्थानांतरण और अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

काउंसिल के रजिस्ट्रार के.एस. फर्स्वाण ने बताया कि अब तक सभी कार्य ऑफलाइन होते थे, जिससे दूर-दराज से आने वाले फार्मासिस्टों को समय और धन की हानि होती थी। ऑनलाइन प्रणाली लागू होने से यह परेशानी खत्म होगी और प्रक्रियाएं अधिक पारदर्शी और तेज होंगी। फार्मासिस्ट काउंसिल की वेबसाइट www.ukpcouncil.org पर ये सुविधाएं उपलब्ध हैं।

फर्स्वाण ने बताया कि वर्तमान में डी.फार्मा, बी.फार्मा, एम.फार्मा और फार्मा डी के कुल 27,860 फार्मासिस्ट काउंसिल में पंजीकृत हैं। वहीं, उत्तराखंड डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने इस सुविधा के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत का आभार जताया।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version