रुड़की : (फरमान मलिक) कोतवाली क्षेत्र निवासी नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर निवासी युवक ने किशोरी को बहला-फुसलाकर रुड़की के एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया।
पीड़िता के अनुसार, जब उसने विरोध जताया तो युवक ने कहा कि बालिग होने पर वह उससे शादी कर लेगा। इस भरोसे पर किशोरी चुप रही, लेकिन हाल ही में युवक ने बातचीत बंद कर दी और शादी से इनकार कर दिया।
पीड़िता ने जब किसी दूसरे नंबर से संपर्क कर विरोध जताया तो युवक ने अभद्रता की और दोबारा फोन न करने की धमकी दी। इसके बाद किशोरी ने परिजनों को पूरी घटना बताई।
शुक्रवार को परिजन पीड़िता को लेकर सिविल लाइंस कोतवाली पहुँचे और तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।