हरिद्वार : (फरमान मलिक) रानीपुर पुलिस ने एक शातिर झपटामार को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान विशाल पाल के रूप में हुई है, जो बहादराबाद क्षेत्र के पाल मोहल्ला का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल और झपटमारी में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक, शिवालिक नगर क्षेत्र की एक महिला ने सोमवार को पुलिस को शिकायत दी थी कि चटोरी गली के पास एक बाइक सवार युवक ने पीछे से आकर उसका मोबाइल झपट लिया और फरार हो गया। मामला दर्ज होने के बाद कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसने सोमवार देर रात निर्मल आईटीआई के पास खाली मैदान से आरोपी को दबोच लिया।

पुलिस पूछताछ में विशाल ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह नशे का आदी है और पैसों की तंगी के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया। मोबाइल का सिम वह पहले ही गंगनहर में फेंक चुका था और उसे बेचने की फिराक में था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version