पिरान कलियर : (फरमान मलिक) दरगाह साबिर पाक में आयोजित उर्स के अवसर पर भीम आर्मी संस्थापक एवं आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा नगीना सांसद एडवोकेट चन्द्रशेखर आज़ाद की ओर से चादर पेश की गई।

सांसद चन्द्रशेखर आज़ाद ने अपने संदेश में कहा

“दरगाह साबिर पाक एकता, भाईचारे और अमन का प्रतीक है। उन्होंने कामना की कि यहां पर आने वाले सभी जायरीनों की दुआएं कबूल हों और उन्हें शांति एवं बरकत हासिल हो।

सांसद ने विशेष रूप से पंजाब, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए दुआ की। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों को हिम्मत और हौसला मिले तथा वे जल्द से जल्द सामान्य जीवन की ओर लौट सकें।

चन्द्रशेखर ने यह भी कहा कि उर्स जैसे मौके हमें समाज में आपसी प्रेम, सहयोग और इंसानियत के मूल्यों को मजबूत करने का संदेश देते हैं।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष भीम आर्मी अमरीश कपिल, पूर्व प्रत्याशी हाजी समीम और नगर अध्यक्ष भीम आर्मी गुलजार चौधरी का भी विशेष सहयोग रहा।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version