रुड़की : (फरमान मलिक) रुड़की की गंगनहर पुलिस ने अपनी त्वरित और सटीक जांच के दम पर एक बेगुनाह किशोर को झूठे मामले में जेल जाने से बचा लिया और असली अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाया। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा था, जिसमें नितिन शर्मा (42 वर्ष) और उनके बेटे निखिल शर्मा (19 वर्ष), निवासी सेक्टर रोड, गणेशपुर, ने एक किशोर को अवैध तमंचे के झूठे आरोप में फंसाने की साजिश रची।

दोनों ने किशोर को तेलीवाला अंडरपास के पास रोका, उसके साथ मारपीट की और निखिल ने अपने पास रखे तमंचे से किशोर के सिर पर वार किया, जिससे उसे चोटें आईं। इसके बाद, उसे जबरदस्ती थाने लाकर तमंचे का इल्जाम लगाया।

पुलिस को घटना संदिग्ध लगी, जिसके बाद गंगनहर कोतवाली की टीम ने गंभीरता से जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर सच्चाई सामने आई कि निखिल ने ही किशोर के साथ मारपीट की और तमंचा निकालकर उसे धमकाया।

जांच में यह भी पता चला कि पुरानी रंजिश के चलते निखिल और उनके पिता ने किशोर को फंसाने की योजना बनाई थी। सख्त पूछताछ में निखिल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने निखिल से अवैध तमंचा बरामद किया और उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गंगनहर पुलिस की इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version