रुड़की : (फरमान मलिक) रुड़की में एक युवक पर 16 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा है। पीड़ित पिता ने मंगलौर कोतवाली में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की जानकारी:
- किशोरी एक जुलाई को लापता हुई थी।
- पीड़ित पिता ने अपनी बेटी की खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
- आरोपी के परिजनों से पूछताछ करने पर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
- पुलिस ने आरोपी और नाबालिग लड़की की तलाश के लिए एक टीम गठित की है।
पुलिस की कार्रवाई:
प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार गंगवार ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी और किशोरी की तलाश में जुटी हुई है।


