“आरोपी ने नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख 35 हजार की धनराशि हडपी..

चमोली : जिले के नंदानगर विकास खंड में नौकरी के नाम पर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देने का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

वर्चुअल थाना पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार नंदानगर के बांसवाडा निवासी राहुल सिंह ने रविवार को थाना नन्दानगर घाट ने थाने में तहरीर दी कि सिमली निवासी प्रीतम सिंह नेगी और कुंतरी गांव निवास मुकेश सती ने उसकी पत्नी को सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख 35 हजार की धनराशि हडप कर उसकी पत्नी के व्हाटसएप पर फर्जी कूटरचित नियुक्ति पत्र भेजा। तहरीर के आधार पर नंदानगर थाले में मामला पंजीकृत किया गया।


पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम ओर से आरोपित प्रीतम सिंह नेगी को सिमली से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब इस मामले में मुकेश सती के संबंध में भी जानकारी जुटा रही है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version