रुड़की : (फरमान मलिक) कंवरपाल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी ओमवीर उर्फ ओमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है।

मामला कोतवाली रुड़की क्षेत्र के ग्राम टोडा कल्याणपुर का है, जहां कंवरपाल पुत्र कृपा की हत्या कर दी गई थी। मृतक के बेटे सुमित कुमार की तहरीर पर ओमी और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।
जांच में सामने आया कि कुछ वर्ष पूर्व ओमी के बेटे की मौत हो गई थी, और उसे शक था कि कंवरपाल ने तांत्रिक क्रियाओं के ज़रिए उसके बेटे की जान ली। हत्या से दो दिन पहले इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था।

24 जुलाई को जब कंवरपाल काली माता मंदिर से गांव लौट रहा था, तभी आरोपी ओमवीर ने सुनसान रास्ते में उसे रोककर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मामले की विवेचना जारी है और अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
Share this



