रुड़की : (फरमान मलिक) कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में बुधवार को एक व्यक्ति को पुलिस ने उस समय हिरासत में ले लिया, जब वह अपनी पत्नी द्वारा खाना न बनाने पर हंगामा खड़ा कर बैठा।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह शांत होने के बजाय और अधिक उग्र हो गया। स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए गंगनहर पुलिस ने उसे धारा 170 बीएनएसएस के तहत हिरासत में ले लिया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही अपील की गई कि लोग घरेलू मामलों को आपसी संवाद और समझ से निपटाएं।

इस बीच पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग इसे सही कदम बता रहे हैं, तो कई लोग पुलिस पर ही सवाल उठा रहे हैं। पुलिस के ऑफिशियल पेज पर लगातार कमेंट आ रहे हैं और बड़ी संख्या में लोग इसे गलत ठहरा रहे हैं।
Share this

