देहरादून : (फरमान मलिक) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे। पीएम शाम को देहरादून पहुंचेंगे और उसके बाद हेलिकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण कर प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे।
हवाई निरीक्षण के बाद प्रधानमंत्री उच्चस्तरीय बैठक करेंगे, जिसमें राहत और बचाव कार्यों की विस्तृत समीक्षा होगी। इस बैठक में आपदा से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।
पीएम मोदी आपदा से प्रभावित लोगों और राहत-बचाव कार्यों में लगे जवानों से भी मुलाकात करेंगे। राज्य सरकार ने अब तक आपदा से हुए नुकसान का प्रारंभिक आकलन करीब 5702 करोड़ रुपये लगाया है।
प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। कई जगह सड़कें, पुल और मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।