पिरान कलियर : शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पिरान कलियर में 108 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के डिप्टी कमांडेंट कुल बहादुर थापा द्वारा अपनी दो टीमों व वरिष्ठ उप निरीक्षक आमिर खान थाना पिरान कलियर के साथ फ्लैग मार्च निकालकर क्षेत्र का जायजा लिया गया।

फ्लैग मार्च का नेतृत्व वरिष्ठ उपनिक्षक आमिर खान व डिप्टी कमांडेंट कुल बहादुर थापा द्वारा किया गया।

फ्लैग मार्च में 108 RAF की बटालियन की दो टीम शामिल रही थाना कलियर पुलिस ने फ्लैग मार्च का सहयोग किया।

यह फ्लैग मार्च कलियर क्षेत्र ग्राम महमूदपुर इमाम साहब रोड अफजल साहब रोड दरगाह क्षेत्र व अन्य जगहों पर फ्लैग निकाला गया और जनसंपर्क अभियान के दौरान इलाके के बारे में जानकारी ली गई व नागरिकों को शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपील की गई।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version