“पुलिस की सघन चेकिंग के डर से बहादराबाद तिरछा पुल नहर पटरी के पास झाड़ियों में छिपाया था ट्रक, रात को होना था फरार..

पिरान कलियर : (फरमान मलिक) पिरान कलियर कस्बा धनौरी सैनी ढाबा के पास से एक चोर ने पशु आहार से भरे ट्रक की चोरी कर ली. हालांकि कलियर पुलिस ने 6 घंटे के अंदर ही माल समेत ट्रक को बरामद कर लिया. पुलिस के मुताबिक ट्रक पर लगभग 15 लाख रुपए का पशु आहार लोड था. पुलिस ने इस सिलसिले में एक चोरों को भी गिरफ्तार किया.

थाना पिरान कलियर पर दिनांक 20 सितंबर को वादी की तहरीर पर कस्बा धनौरी सैनी ढाबा के पास से पशु आहार से लदे ट्रक को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना पिरान कलियर पर मुकदमा अ0स0 401/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कराया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार द्वारा जनपद में अपराध करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया, निर्देश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्रधिकारी रूड़की द्वारा भी पिरान कलियर कस्बा धनौरी से हुए ट्रक चोरी के अनावरण के संबंध में निर्देशित किया गया

तत्काल थाना स्तर पर चोरी के अभियुक्तों को पकड़ने हेतु टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा कुशल पतारसी सुरागरसी तथा मुखबिरतंत्र के आधार पर रात्रि में बहादराबाद नहर पटरी तिरछा पुल के पास बहादराबाद नहर पटरी झाड़ियों में अभियुक्त परवेज को ट्रक सहित गिरफ्तार किया गया व ट्रक मय माल शत प्रतिशत बरामद किया गया, मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त

परवेज पुत्र मीरहसन निवासी ग्राम गढ़मीरपुर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र 35 वर्ष

बरामद माल

  1. ट्रक आयशर कैंटर नंबर PB10ES – 4528 मय माल (कीमत लगभग 15 लाख रुपए)

पुलिस टीम

1. उप निरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज
2. उप निरीक्षक उमेश लोधी
3. हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी
4. कांस्टेबल अमित कुमार
5. कास्टेबल वसीम अहमद

थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version