देहरादून : (फरमान मलिक) पीसीएस प्री परीक्षा 2025 में पूछे गए एक सवाल ने पूरी परीक्षा प्रक्रिया को विवादों में ला दिया है। परीक्षा में उत्तराखंड की फूड सिक्योरिटी इंडेक्स से जुड़ा प्रश्न पूछा गया था, लेकिन उसमें ‘सेफ्टी’ की जगह ‘सिक्योरिटी’ लिखा गया। इस ग़लती की वजह से सवाल गलत हो गया और अभ्यर्थियों ने इसे हटाने की मांग उठाई।
लगातार विरोध के बाद नैनीताल हाईकोर्ट ने भी उम्मीदवारों की मांग को स्वीकार करते हुए आयोग को यह प्रश्न हटाने और प्री परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट का कहना है कि गलत शब्द के कारण सवाल का अर्थ बदल गया, जिससे परीक्षार्थियों को नुकसान हुआ।
आयोग अब संशोधित परिणाम जारी करेगा। इसके बाद सिर्फ वही उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे जो इस बदलाव के बाद योग्य पाए जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक संशोधित रिज़ल्ट जारी होने के बाद मुख्य परीक्षा की नई तारीख घोषित की जाएगी।
गौरतलब है कि सवाल में पूछा गया था—
“उत्तराखंड राज्य को 2024 की 6वीं फूड सिक्योरिटी इंडेक्स में कुल कितने अंक मिले?”
जबकि इंडेक्स में ‘सेफ्टी’ शब्द होता है, ‘सिक्योरिटी’ नहीं। इसी त्रुटि ने पूरा मामला उलझा दिया।
अब परीक्षा परिणाम में बदलाव निश्चित है और हजारों उम्मीदवार इसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।



