पिरान कलियर: (फरमान मलिक) पिरान कलियर क्षेत्र के ग्राम बाजूहेडी में तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर बाजूहेडी पुल पर लगी रेलिंग तोड़ते हुए पलट गया।

हादसे में डंपर चालक गंभीर रूप से घायल होने की खबर आ रही है। जबकि डंपर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। मौके पर रहागिरो की भीड़ जमा हो गई और राहागिरो की मदद से चालक क़ो बाहर निकला गया और इलाज क़े लिए अस्पताल ले जाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार एक मिट्टी का भरा डंपर जो कि निर्माणाधीन हाईवे की ओर जा रहा था, जैसे ही वह बाजूहेडी गंगनहर पुल पर पहुँचा तो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।जिसके कारण पुल की रेलिंग भी टूट गई। गनीमत यह रही कि डंपर पुल पर ही रुक गया और नहर में नहीं गिरा।

वहीं हादसे के बाद चालक सारिक निवासी कांधला उत्तरप्रदेश को लोगों ने सुरक्षित डंपर से बाहर निकाल लिया। उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुटी रही।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version