पिरान कलियर : (फरमान मलिक) धनौरी पीजी कॉलेज। NSS यूनिट के सौजन्य से गांधी जयंती पर छात्रों और शिक्षकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और परिसर व आसपास के क्षेत्रों में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया।
कार्यक्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर, गांधीवादी विचारों पर व्याख्यान और ‘नो प्लास्टिक ज़ोन’ की शुरुआत भी की गई। छात्रों ने सामुदायिक सेवा और श्रमदान के माध्यम से गांधी जी के आदर्शों को जीवंत किया।
प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) विजय कुमार ने इस अवसर पर छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “गाँधी जी ने सिखाया था कि हमारा काम ही हमारा संदेश होना चाहिए। मुझे गर्व है कि हमारे छात्रों ने केवल बातें नहीं कीं, बल्कि स्वच्छता को स्वतंत्रता से अधिक महत्वपूर्ण मानते हुए, श्रमदान और सेवा के माध्यम से इस दिन को सार्थक बनाया है।”
यह सफल आयोजन NSS प्रभारी डॉ. अंकुर नेहरा के मार्गदर्शन में और डॉ. विश्वजीत सिंह, डॉ. किरण, डॉ. मीनाक्षी सैनी, के सहयोग से संपन्न हुआ।