देहरादून : (फरमान मलिक) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को अपने निजी आवास नगला तराई, खटीमा से कुल 09 मोबाइल मेडिकल यूनिट (एम्बुलेंस) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें से 08 मोबाइल यूनिट हंस फाउंडेशन देहरादून के सहयोग से दी गई हैं, जबकि 1 यूनिट हिन्दुस्तान जिंक और ममता संगठन के संयुक्त सौजन्य से प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि हंस फाउंडेशन, हिन्दुस्तान जिंक कंपनी और ममता संगठन द्वारा किया गया यह प्रयास राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में महत्वपूर्ण योगदान देगा। उन्होंने कहा कि मोबाइल स्वास्थ्य सेवाएं ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध होंगी, जिससे आम जनता को समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।

हंस फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर युद्धवीर सिंह ने जानकारी दी कि फाउंडेशन द्वारा दी गई 08 मोबाइल यूनिटों में से 04 यूनिट उधम सिंह नगर और 04 यूनिट नैनीताल जिले में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगी। वहीं, हिन्दुस्तान जिंक कंपनी की निदेशक अनामिका झा ने बताया कि राजस्थान के 04 जिलों के साथ-साथ उत्तराखंड के गदरपुर और किच्छा क्षेत्र के 25 गांवों में संचालित इन सचल चिकित्सा वाहनों में डॉक्टर, स्टाफ नर्स और काउंसलर की टीम परामर्श, जांच और उपचार सेवाएं देगी।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत अजय मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version