लक्सर : (फरमान मलिक) लक्सर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ऐथल में विकास कार्यों की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज दिनांक 03 अगस्त 2025 को एक नई परियोजना की शुरुआत की गई।
लगभग 60 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत इस कार्य के अंतर्गत सरदार निशान सिंह के घर से पर्वतीय बस्ती (टिहरी विस्थापित बस्ती) तक इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर लक्सर विधायक शहजाद ने शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि विकास कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
उन्होंने कहा कि जनता की मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है और यह कार्य उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।