खानपुर : (फरमान मलिक) नेशनल कन्या इण्टर कॉलेज, खानपुर में सीनियर डिवीजन एनसीसी कैडेट्स की भर्ती प्रक्रिया उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुई। इस भर्ती के लिए 84 यूके बटालियन, रुड़की से *ट्रेनिंग जेसीओ पंकज कुमार, *हवलदार सुरजीत सिंह तथा गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर किरण भानिया की निगरानी में शारीरिक और लिखित दक्षता परीक्षा करवाई गई। इस पूरी प्रक्रिया को एनसीसी अधिकारी कैप्टन रविन्द्र कुमार व पारस चौधरी के सहयोग से संपन्न कराया गया।

भर्ती प्रक्रिया में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें से 30 छात्राओं का चयन किया गया। कॉलेज के संस्थापक डॉ. घनश्याम गुप्ता ने एनसीसी को युवाओं के लिए अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रसेवा का उत्कृष्ट मंच बताया। वहीं, प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता ने एनसीसी को आत्मनिर्भरता और सरकारी सेवाओं की ओर मजबूत कदम बताया।

ट्रेनिंग टीम ने भी एनसीसी की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया। सीनियर ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर रवि कपूर का भी इस सफल भर्ती प्रक्रिया में विशेष योगदान रहा।

भर्ती में खुशी, विपाशा, अपर्णा, हिमांशी, आरती, निशा, तनिष्का, साक्षी, अंशिका, वंसुधरा, शिखा, संध्या, छवि, सलोनी, नेहा, अंजली, ऑचल, मानसी आदि छात्राओं ने भाग लिया। वहीं साक्षी, वंशिका, अंशुराज, पारूल, कशिश, राधिका, अंशिका, दिपॉशी, लक्ष्मी आदि कैडेट्स का सहयोग सराहनीय रहा।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version