देहरादून : आज उत्तराखंड में नगर निकायों के चुनाव हो रहे हैं. सुबह 8 बजे मतदान शुरू हो चुका है. पहाड़ से लेकर मैदान तक शांतिपूर्वक मतदान जारी है। चुनाव को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

आपको बता दे कुल 100 नगर निकायों में आज 5405 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा है. इन 100 नगर निकायों में 11 नगर निगम हैं. 43 नगर पालिकाएं हैं. 46 नगर पंचायत चुनाव हैं. आज हो रहे मतदान के बाद 25 जनवरी को इन मतों की गणना होगी और विजेताओं की घोषणा होगी.

उत्तराखंड में आज लोग छोटी सरकार के लिए वोटिंग कर रहे हैं. नगर निकाय चुनाव को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है. राज्य के 11 नगर निगम के मेयर पद के लिए 72 प्रत्याशियों का भाग्य बैलेट बॉक्स में बंद होने जा रहा है.

89 नगर पालिका व नगर पंचायतों में अध्यक्ष पदों के लिए 445 प्रत्याशियों की किस्मत भी आज बैलेट बॉक्स में बंद हो रही है. सभी निकायों में पार्षद-वार्ड सदस्य के पदों के लिए 4888 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी आज मतदाता कर रहे हैं.

उत्तराखंड नगर निकाय में कुल 3,029,028 लाख मतदाता हैं. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 14 लाख 66 हजार 151 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 15 लाख 62 हजार 349 है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 528 है. देहरादून जिले में सर्वाधिक तो रुद्रप्रयाग जिले में सबसे कम है मतदाताओं की संख्या है.

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version