नई दिल्ली : (फरमान मलिक) दिल्ली में सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। तमिलनाडु से कांग्रेस की राज्यसभा सांसद आर. सुधा उस वक्त लूट का शिकार हो गईं, जब वह तमिलनाडु भवन के पास सुबह की सैर कर रही थीं।

जानकारी के मुताबिक, कुछ बदमाशों ने अचानक उनकी सोने की चेन झपट ली और मौके से फरार हो गए। सांसद ने लुटेरों का विरोध करने की कोशिश की, लेकिन छीना-झपटी के दौरान उन्हें कई जगह चोटें भी आई हैं। घटना के बाद उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

कांग्रेस सांसद आर. सुधा ने अपनी शिकायत में बताया कि ये घटना सोमवार सुबह करीब 6:15 से 6:20 के बीच की है। वो डीएमके सांसद रजती के साथ चाणक्यपुरी इलाके में पोलिश दूतावास के गेट नंबर 3 और 4 के पास मॉर्निंग वॉक कर रही थीं।

इसी दौरान एक स्कूटर सवार धीरे-धीरे उनकी तरफ आया। उसने हेलमेट पहन रखा था और पूरा चेहरा ढका हुआ था। जैसे ही वह पास पहुंचा, उसने उनकी गर्दन से सोने की चेन झपट ली और भाग गया।

सांसद ने बताया कि चेन खींचते वक्त उनकी गर्दन में चोट आई और उनके कपड़े भी फट गए। वो किसी तरह गिरने से बचीं और फिर दोनों ने मिलकर जोर से मदद के लिए आवाज लगाई। थोड़ी दूर पर दिल्ली पुलिस की एक गश्ती गाड़ी दिखाई दी, जिसमें बैठकर उन्होंने तुरंत शिकायत दर्ज कराई।

इस घटना के बाद से राजधानी दिल्ली की कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। एक सांसद के साथ ऐसी घटना होना आम जनता की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता पैदा करता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version