हरिद्वार/खानपुर : (फरमान मलिक) सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को अपनी खानपुर विधानसभा क्षेत्र के रायसी, दल्लावाला और मथाना गांवों का दौरा कर बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओं का जायज़ा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी परेशानियाँ सुनीं और शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।

सांसद रावत ने बाढ़ से हुए नुकसान का निरीक्षण किया और सोनाली नदी के तटबंध का भी मुआयना किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी ग्रामीण को राहत से वंचित न किया जाए और हर ज़रूरतमंद तक त्वरित सहायता पहुँचे।

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में सरकार और संगठन दोनों जनता के साथ खड़े हैं। किसानों को आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि फसलों के नुकसान की भरपाई हेतु शीघ्र सर्वेक्षण कराया जाएगा और पात्र किसानों को मुआवजा दिलाया जाएगा।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मधु सिंह भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन हर स्थिति में जनता के साथ खड़ा है और कार्यकर्ता प्रभावित परिवारों तक राहत सामग्री पहुँचाने में लगातार जुटे हुए हैं।
सांसद रावत ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि केंद्र व राज्य सरकार मिलकर आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए हरसंभव कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली और पानी की व्यवस्था को और अधिक मज़बूत बनाने के लिए विशेष योजनाएं तैयार की जा रही हैं, साथ ही बाढ़ नियंत्रण के स्थायी समाधान की दिशा में भी कार्यवाही की जाएगी।

दौरे के दौरान ग्रामीणों ने फसलों की बर्बादी, आवागमन की समस्या, पेयजल संकट और मकानों के नुकसान जैसी समस्याएँ सांसद और भाजपा पदाधिकारियों के सामने रखीं। सांसद ने सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

सांसद रावत के दौरे से प्रभावित ग्रामीणों में राहत की भावना देखने को मिली। उन्होंने सांसद का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि जल्द ही उन्हें राहत और समाधान प्राप्त होगा।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मयंक गुप्ता, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, रानी देवयानी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share this

