पिरान कलियर : (फरमान मलिक) थाना कलियर क्षेत्र से एक बार फिर इंसानियत और संवेदनशीलता की मिसाल सामने आई है। चार दिन से लापता एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को कलियर दरगाह क्षेत्र से पुलिस ने सकुशल बरामद कर उसके नेत्रहीन पिता से मिलाया, जिससे भावुक कर देने वाला दृश्य देखने को मिला।

जानकारी के अनुसार, सबिया पुत्री दिलशाद निवासी खान आलमपुरा, थाना जनकपुरी, सहारनपुर दिनांक 2 अगस्त को अपने घर से बिना बताए कलियर आ गई थी। दरगाह क्षेत्र में उसे अकेला घूमते देख पुलिस टीम ने उसे सुरक्षा की दृष्टि से थाना लाकर पूछताछ की, लेकिन वह ज्यादा जानकारी नहीं दे सकी।
कलियर पुलिस ने मेन्युअल पुलिसिंग के माध्यम से गहन प्रयास किए और अंततः उसके पिता श्री दिलशाद पुत्र शमशाद से संपर्क किया, जो कि दोनों आंखों से देखने में असमर्थ हैं। उन्होंने बताया कि वह चार दिनों से अपनी बेटी को पूरे सहारनपुर में ढूंढ़ रहे थे लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया।

देर रात जब दिलशाद थाना पहुंचे और अपनी बेटी को सकुशल देखा, तो उनकी आंखें नम हो गईं। उन्होंने उत्तराखंड पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि बेटी इतनी जल्दी और सुरक्षित मिल जाएगी।
थाना कलियर पुलिस टीम:
- हेड कांस्टेबल सोनू कुमार
- कांस्टेबल भादू राम
- महिला कांस्टेबल सरिता राणा
- महिला कांस्टेबल सोफिया अंसारी
इन सभी ने इस मानवीय कार्य को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभाई। कलियर पुलिस की इस संवेदनशीलता ने एक बार फिर दिखाया कि वर्दी के पीछे एक इंसान भी धड़कता है।
Share this

