लक्सर : (फरमान मलिक) थाना लक्सर क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म करने के आरोपी अनित पुत्र राजकुमार को आखिरकार लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।
शिकायतकर्ता रमेश कुमार ने 13 जुलाई 2025 को थाना लक्सर में तहरीर दी थी कि उसकी नाबालिग पुत्री को अनित बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने छानबीन शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर गठित विशेष पुलिस टीम ने लगातार निगरानी और तकनीकी सहायता से आरोपी की तलाश की और 6 अगस्त को लक्सर क्षेत्र से उसे दबोच लिया। साथ ही पीड़िता को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
पंजीकृत मुकदमा:
मु.अ.सं. 722/25
धारा: 137(2)/87/64(1) BNS एवं 3(क)/4 पोक्सो अधिनियम
गिरफ्तार आरोपी:
अनित पुत्र राजकुमार, निवासी फतवा, थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम:
- उ.नि. नवीन सिंह चौहान
- हे.का. विनोद कुमार
- का. अजीत तोमर
- म.का. रीता शर्मा
(सभी – कोतवाली लक्सर)