पिरान कलियर : (फरमान मलिक)नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड नंबर 01 में “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान के तहत एक विशेष स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्रवासियों को साफ-सफाई के महत्व के प्रति जागरूक करना और बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी देना रहा।

अभियान की अगुवाई वार्ड के सभासद अमजद अली ने की। उनके साथ सफाई सुपरवाइजर सूरज सिंह धामी और कर्मचारी नावेद अली भी अभियान में शामिल रहे। टीम ने घर-घर जाकर नागरिकों को बताया कि गंदगी ही डेंगू, मलेरिया, हैजा और वायरल बुखार जैसी बीमारियों की मुख्य वजह है।
सभासद अमजद अली ने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों में सफाई बनाए रखें। उन्होंने कहा, “कूड़ा खुले में न फेंके और समय-समय पर फॉगिंग व सैनिटाइजेशन करवाना बेहद जरूरी है। नगर पंचायत का प्रयास तभी सफल होगा जब हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे।”

सफाई सुपरवाइजर सूरज सिंह धामी ने बताया कि नगर में सफाई व्यवस्था को और बेहतर किया जा रहा है और कूड़ेदानों की संख्या भी बढ़ाई गई है। वहीं कर्मचारी नावेद अली ने खासकर **युवाओं को इस अभियान से जुड़ने और स्वच्छता में भागीदारी निभाने का संदेश दिया।
इस अभियान में क्षेत्र के कई स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया और नगर पंचायत के इस प्रयास की सराहना की। अंत में उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और *पंपलेट व मास्क का वितरण भी किया गया।
नगर पंचायत द्वारा किया गया यह प्रयास स्थानीय लोगों में साफ-सफाई के प्रति नई जागरूकता लेकर आया है। उम्मीद की जा रही है कि इससे क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर और भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।
Share this



