रुड़की : कल देर रात समय करीब 2:00 बजे थाना गंगनहर क्षेत्रांतर्गत कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लगने की सूचना पर फायर टीम रुड़की द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

घटना शुक्रवार रात करीब दो बजे के करीब रुड़की के सालियर के पास एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके चलते आसपास रहने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई।

सूचना मिलते ही रुड़की दमकल विभाग की दो टीमें मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दमकल टीम के क्विक रिस्पॉन्स से बड़ा हादसा होने से टल गया. आग से स्टोर में रखा स्क्रैप कबाड़, प्लास्टिक आदि जल गया, कोई जनहानि नहीं हुई।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version