जयपुर : जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह भीषण हादसा हो गया। यहां ट्रक, बस समेत कई वाहनों में आग लगने से 5 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई और लगभग 40 अन्य घायल हो गए।

जयपुर के अजमेर रोड पर भांकरोटा इलाके में यह हादसा हुआ है। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। बता दें कि पेट्रोल पंप के पास CNG गैस की गाड़ी में धमाके के साथ भीषण अग्निकांड की घटना हो गई।

जयपुर के अजमेर हाइवे पर शुक्रवार को अहले सुबह केमिकल भरे ट्रक से भिड़त के बाद पेट्रोल पंप के पास खड़ी CNG गाड़ी में धमाका के साथ आग लग गई। इस अग्निकांड में एक के बाद कई गाड़िया चपेट में आ गई। हाईवे के पास का पेट्रोल पंप भी आग गई, जिसके बाद धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी। इस घटना में अब तक 7 लोगों की मौत की सूचना है जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हैं।

जिंदा जल गए 5 लोग, फैक्ट्री हुई राख
हादसे के बाद हाईवे पर हाहाकार मच गया. वाहनों से निकलकर लोग बचने के लिए भागने लगे. जो लोग वाहन में फंस रह गए वह आग की चपेट में आकर झुलस गए. इनमें 5 लोग जिंदा जल गए. समीप में स्थित प्लास्टिक पाइप की फैक्ट्री जलकर खाक हो गई. सामने ही मौजूद पेट्रोल पंप भी आग किच्पे में आ गया. गनीमत रही कि उसपर जल्द काबू पा लिया. आग से निकला काला धुआं हाईवे पर फैल गया. काफी मशक्कतों के बाद करीब 20 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

ब्लास्ट की सूचना मिलते ही 30 से ज्यादा एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं। हादसे के बाद अजमेर हाईवे को बंद कर दिया गया है। भांकरोटा इलाके में सुबह लगभग 6 बजे हुए इस धमाके की आवाज लगभग 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। जहां टैंकर फटा, उसके सामने एक पेट्रोल पंप और डीपीएस स्कूल है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version