पिरान कलियर : (फरमान मलिक) श्रद्धा का प्रमुख केंद्र माने जाने वाले हरिद्वार स्थित मां मनसा देवी मंदिर में रविवार को दर्शन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं के बीच अचानक भगदड़ मच गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस भीषण भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया गया। प्रारंभिक जांच के आदेश दिए जा चुके हैं ताकि हादसे के वास्तविक कारणों की पुष्टि की जा सके।
इस घटना ने समूचे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। समाजवादी अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मौसम अली ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं, लेकिन इस तरह की अव्यवस्था और हादसा अत्यंत पीड़ादायक है।”

उन्होंने समाजवादी पार्टी की ओर से मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
मृतकों की स्मृति में पिरान कलियर में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व मौसम अली ने किया। इस मौके पर मौ. रहीस, जावेद, शमीम, फरदीन, शाकिर, दानिश, राकिब समेत कई समाजसेवी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और शांति की कामना की।
Share this

