पिरान कलियर: पिरान कलियर क्षेत्र के ग्राम रहमतपुर में नदी किनारे क्षेत्र और ग्राम समाज भूमि पर अवैध खनन की लगातार उठ रही शिकायतों के बीच ब्रहस्पतिवार को राजस्व विभाग और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने काफी लंबे समय बाद स्थलीय निरीक्षण किया। ग्रामीणों द्वारा लगातार तहसीलदार, उप जिलाधिकारी और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद यह कार्रवाई की गई।


ग्रामीणों तथा स्थानीय मीडिया द्वारा कई दिनों से नदी किनारे क्षेत्र, ग्राम समाज भूमि और श्रेणी–3 के पट्टों में हो रहे अवैध खनन की शिकायत लगातार उठाई जा रही थी। मामले के गंभीर होने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और टीम को मौके पर भेजा गया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने खनन गतिविधियों से प्रभावित हिस्सों, नदी तल में कटान, मिट्टी के उठान और आसपास के क्षेत्र की वास्तविक स्थिति का विस्तृत आकलन किया। टीम ने स्थल की भौतिक जांच कर प्राथमिक रिपोर्ट तैयार की, जिसे जिलाधिकारी को प्रेषित किया जाएगा। इसी रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई तय की जाएगी।


मौके पर मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर किसी भी अधिकारी ने कोई प्रतिक्रिया देने से साफ इंकार कर दिया और सभी अधिकारी मीडिया से कतराते नजर आए। निरीक्षण के दौरान राजस्व विभाग और खनन विभाग की टीमों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।

Share this



